देश के प्रगतिशील प्रदेशों में बुन्देलखण्ड को खड़ा करना है। रोजगार सृजन की द़ृष्टि से बुन्देलखण्ड काफी अहम है। आर्थिक रूप से पिछड़े बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल का औद्योगिक विकास करना है, जिससे पलायन रुक सके और लोगों को रोजगार भी मिल सके। यह बात मुख्यमंत्री ने झांसी होटल में रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती और झांसी प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रसाद मोती सिंह की मौजूदगी में कही।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-cm-speaking-at-the-defense-corridor-meeting-bundelkhand-will-stand-in-progressive-states-1907234.html