भारद्वाज आश्रम में महर्षि भारद्वाज की 51 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर सोमवार को सामाजिक व धार्मिक संगठनों की ओर से कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान न तो किस पार्टी और न ही किसी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/allahabad/story-protest-in-collectrait-to-establish-a-statue-of-saint-bhardwaj-in-bhardwaj-ashram-1907119.html