Riding on Sanju Samson's 92 run knock Rajasthan gave a target of 217 runs for RCB to chase in their 20 overs. Sanju Samson's brilliant unbeaten knock of 92 off 45 helped Rajasthan Royals post 217/4 in their 20 overs against Royal Challengers Bangalore. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
राजस्थान ने आरसीबी को जीत के लिए दिया 218 रनों का लक्ष्य। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने 45 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली। इस बीच उन्होंने 10 छक्के और 2 चौके भी जड़े| आईपीएल 11 का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी का फैसला किया है।