महिला वार्डन की खौफनाक करतूत, सुनिए कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं की जुबानी

Views 31

Kasturba school warden's horrific act as told by girl students

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय महिला विद्यालय में तैनात महिला वार्डन की ऐसी खौफनाक करतूत सामने आई जिसको सुनकर और देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। विद्यालय में वार्डन पद पर तैनात सुनीता मासूम बच्चियों को न तो सही से खाना देती है और न किसी अन्य जरूरत का सामान।

वार्डन ने तब निर्दयता की सारी हदें पार कर दी जब उसमें बीमार बच्चियों को दवा तक नहीं दी और जिनको दवा दी तो वो एक्सपाइरी दी। वार्डन बच्चियों पर इस कदर जुल्म करती जिसकी बानगी आप खुद देखिये कैसे बच्चियां रो-रोकर बता रही हैं। जिसके बाद मामले की जांच में मामला सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुई आरोपी वार्डन को हटा दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS