ग्रेटर नोएडा के बिसरख के रिस्पाल गढ़ी गांव में गुरुवार रात को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा छतिग्रस्त की गई है। अंबेडकर जयंती से ठीक एक दिन पहले इस तरह की घटना से गांव सहित पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
https://www.livehindustan.com/ncr/story-ambedkar-statue-broken-in-greater-noida-before-ambedkar-jayanti-tension-in-village-1901795.html