65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की घोषणा शुरू हो चुकी हैं. पुरस्कारों के चयन के लिए तीन जूरी बनाई गई थी- फीचर फिल्म, नॉन-फीचर और सिनेमा राइटिंग. अलग राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की अलग-अलग श्रेणियों के निर्णायक मंडलों ने कल अपनी रिपोर्ट सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को सौंपी. शेखर कपूर सेंट्रल जूरी पैनल के हेड और फीचर फील्म जूरी के हेड है. ऊषा किरण खान दादा साहेब फाल्के अवार्ड कमिटि की मेंबर, अनंत विजय- सिनेमा राईटिंग जूरी हेड और आराधना प्रधान- मेंबर, नॉन फीचर फिल्म जूरी की हेड हैं. सभी विजेताओं को 3 मई को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार का सम्मान दिया जाएगा.