Congress raised candle march on India Gate against the incidents of rape in Kathua and Unnao. During the candle march released under the leadership of Congress President Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra was shocked. Angry with a shock, Priyanka said to the people present there, "Those who have come here for pushing, they go back home.
कांग्रेस ने कठुआ और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा से धक्का-मुक्की हुई। धक्का-मुक्की से नाराज प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों से कहा, "जो लोग यहां धक्का-मुक्की के लिए आए हैं, वे घर वापस जाएं।