man hanged on bonnet car in bdo
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में ग्रामीणों को शौचालय की फरियाद करना मंहगा पड़ गया। बीडीओ की गाड़ी को रुकवाने के लिए एक ग्रामीण आगे आ गया। रुकवाने की कोशिश की मगर गाड़ी आगे बढ़ती गई। बचने की कोशिश में ग्रामीण ने हाथों से बोनट को पकड़ लिया और इतने बीडीओ की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली। बता दें कि चार किली मीटर दूर जाकर गाड़ी रोकी तब ग्रामीण उतर सका। मामला रामनगर ब्लॉक के गांव किटौना से जुड़ा है। गांव में 105 शौचालयों के निर्माण के लिए पात्र लाभार्थी चयनित हुए थे। इनमें से 70 लोगों के ही निर्माण कराए गए, वह भी बिना मानक के। इसके चलते शौचालय निर्माण की अगली किश्त नहीं भेजी गई थी।