उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है....एसआईटी की प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम योगी आदित्य़नाथ ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश और आरोपी विधायक पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं...उधर, देर रात विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला....वो अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में एसएसपी आवास पहुंचे...माना जा रहा था कि वो सरेंडर करने पहुंचे हैं लेकिन वो बिना सरेंडर किए वापस लौट गए...इस दौरान उनके समर्थकों ने पत्रकारों से बदसलूकी भी की.