Uttar Pradesh, the Yogi Sarkar is surrounded by many challenges. BJP President Amit Shah is on a tour to show new direction to the Yogi Government of the province. Amit Shah will churn about the state organization and the government. Interact with senior leaders at the party headquarters of the party. Shah will go back to Delhi late tonight.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कई चुनौतियों से घिरी हुई है। सूबे की योगी सरकार को नई दिशा दिखाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ दौरे पर हैं । अमित शाह प्रदेश संगठन और सरकार को लेकर मंथन करेंगे. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे. शाह आज ही देर रात दिल्ली वापस चले जाएंगे.