उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत से पहले के दो वीडियो सामने आये है। एक वीडियो में पुलिस घायल अवस्था में अस्पताल में बेसुध पड़े पीड़ित महिला के पिता का अंगूठा लगावा रही है। वहीं दूसरे वीडियो में स्ट्रेचर पर लेटे रेप पीड़िता के पिता कराह रहे हैं। उनके कमर और पैर में चोट के निशान दिखाई दे रहे है और खून के निशान भी साफ-साफ नजर आ रहे हैं। अब पुलिस ने दोनों वीडियो पर सफाई दी है। पुलिस का कहना है कि रेप पीड़िता के पिता के अंगूठे का निशान मेडिकोलीगल टेस्ट कराए जाने के दौरान लिया गया है। ये कानूनी प्रक्रिया है साथ ही बताया कि उसी से संबंधित प्रपत्र रजिस्टर पर अंगूठे के निशान लिए गए है।