Akhilesh Yadav and Mayawati have become one to fight against the BJP. Akhilesh Yadav's father, Mulayam Singh Yadav who is angry with him, now he is very happy with this decision. Mulayam Singh Yadav said that the initiative that has been taken should continue. With the BSP and SP being one, nobody will stop us from reaching Delhi in the Lok Sabha elections.
अखिलेश यादव और मायावती बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए एक हो गए है । इस बात से अखिलेश यादव से नाराज चल रहे उनके पिता मुलायम सिंह यादव बेहद खुश है । मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जो पहल की गई है उसे जारी रखना चाहिए । बीएसपी और एसपी के एक होने से लोकसभा चुनाव में हमें दिल्ली तक पहुंचने से कोई नहीं रोक पाएगा।