CWG 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन हिना सिद्धु ने दिलाया भारत को 11वां गोल्ड, 25 मीटर एयर पिस्टल में जीता सोना

Inkhabar 2018-04-10

Views 4

कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत की शानदार शुरुआत हुई. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद हिना सिद्धु ने 25 मीटर की एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में एलीना को हराया. हालांकि इसी मुकाबले में अन्नु सिंह फाइनल में बाहर हो गई. वह अंतिम से तीसरे स्थान पर रहीं. फाइनल मुकाबला काफी कड़ा रहा. हिना को रजत पदक विजेता एलीना से कड़ी टक्कर मिली. एक समय हिना तीसरे स्थान पर थी. लेकिन इसके बाद से हिना ने दबाव से उबरते हुए लगातार 10.4 से अधिक का निशाना लगाया और कुल 38 अंक जुटाकर गोल्ड मेडल हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया के एलीना को 35 अंक मिलें. वहीं अन्नु सिंह फाइनल के तीसरे एलमिनेशन के दौरान बाहर हो गई. भारत को उनसे भी एक पदक की उम्मीद थी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS