Akshaya Tritiya will be celebrated o 18th April. It’s also known as Akha Teej. As per Hinduism and Jainism, this day is the most blessed day of the year. For Lord Vishnu, people keep fast on this day. Whole day people pray to god for their children’s happiness and health. Check out here the vrat and puja vidhi.
अक्षय फल देने वाला पर्व अक्षय तृतीया इस बार 18 अप्रैल को मनाया जायेगा। अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। यह पर्व वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन मनाया जाता है। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे 'अक्षय तृतीया' कहते हैं। आइये जानते हैं विधि विधान से किस प्रकार अक्षय तृतीया के दिन व्रत और पूजा अर्चना की जाती है.