उन्नाव गैंगरेप की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया. मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी आरोपी हैं. वहीं इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना बेहद दुखद है. इस केस में जो भी दोषी होंगे, चाहे वे कितने ही ताकतवर क्यों न हों, किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.