छोटे पर्दे पर एक चेहरा ऐसा है, जो हर बार नए अवतार में आता है और सबको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देता है । कॉमेडी के सरदार जसपाल भट्टी ने उस कलाकार को 20 साल पहले ढूंढा था । बीस साल में उस कलाकार ने दर्जनों किरदार निभाए और हर बार उसकी पहचान वही किरदार बन गए । गांव-कस्बों के दर्शक शायद सुनील ग्रोवर को नहीं जानते, लेकिन गुत्थी को हर कोई जानता है । रिंकू भाभी और उनके टैटू की याद आने भर से हंसी छूट जाती है । और डॉक्टर गुलाटी तो मशहूर हैं ही । स्टैंड अप कॉमेडियन से रंगीन क्रिकेट की पिच पर लोग चौके-छक्के लगाने आते हैं, लेकिन डॉ गुलाटी यहां LWB हो गए हैं । ये पूरा माजरा क्या है ? टेलीविजन में कॉमेडी की दुनिया में ऐसी जितनी भी गुत्थियां हैं, उन सबको सुलझाने के लिए खुद सुनील ग्रोवर हमारे साथ हैं । उनसे बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाने से पहले आपको दिखाते हैं कॉमेडी में कभी राजा, कभी रानी बनकर राज करने वाले सुनील ग्रोवर का नया अवतार.