कोलकाता के ईडन गार्डन में रविवार को आईपीएल-11 का दूसरा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने केकेआर को 177 रन का टारगेट दिया। गलुरु के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम ने 27 गेंदों पर 43 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल हैं. एबी डिविलियर्स ने 23 गेंदों पर पांच छक्के और एक चौके की मदद से 44 रन बनाए | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
RCB set 177-run target for KKR. KKR set to chase 177 in their IPL 11 season opener. Virat Kohli and AB de Villiers added 64 runs for the third wicket. A new look KKR side will look to start their IPL 2018 campaign in style when they take on RCB in the third match at the Eden Gardens in Kolkata. Here's the Innings highlight.
You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.