आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है..। जोधपुर जेल में दो रातें गुजारने के बाद आज सलमान खान को जमानत मिल गई..। कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है..। उम्मीद है कि सलमान कुछ देर में जेल से रिहा हो जाएंगे..। पूरे देश में सलमान के फैन्स खुशी के मारे नाच रहे हैं..। सलमान खान के वकील जमानत को इंसाफ बता रहे हैं..। क्या जमानत मिलने के बाद अब सलमान पर लगा मुजरिम होने का दाग धुलेगा..? काला हिरण शिकार का ये मामला अभी कितना लंबा चलेगा, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.