Salman Khan spent two nights in Jodhpur Central Jail. His routine does not seem like he is a prisoner. On the second day, Salman neither dressed prisoners Uniform . Asaram's gets angry due to crowd of jail staff for autograph, . On this Asaram was provoked on jail guards. Watch this video for more details.
काला हिरण शिकार के दोषी सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रात गुजार चुके हैं। उनकी दिनचर्या से कतई नहीं लग रहा कि वे एक कैदी हैं। दूसरे दिन शुभी सलमान ने ना तो कैदियों की ड्रेस पहनी और ना ही जेल का खाना खाया। ऑटोग्राफ के लिए जेल स्टाफ की भीड़ लगने से रेप का आरोपी आशाराम खीज उठा। जिसपर आसाराम भड़क गया | उसने जेल प्रहरियों से कहा- मुझसे तो कभी हालचाल पूछने तक नहीं आए। पूरी जानकारी के लिए देखने ये वीडियो |