Salman Khan will have to spend few more nights in jail as the Sessions Judge, who was scheduled to hear the actor's bail plea in blackbuck poaching case has been transferred by the Rajasthan High Court. Watch video to know more!
आज सलमान की जमानत के लिए सुनवाई होने वाली है। खैर अब लगता है कि सलमान को अभी जेल में ही रहना होगा। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सलमान की जमानत याचिका की सुनवाई कर रहे जज रवीन्द्र कुमार जोशी का रातों रात ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि राजस्थान हाइकोर्ट के आदेश पर वहां के 87 जजों का ट्रांसफर हुआ है।