Finance Minister Arun Jaitley is suffering from a kidney ailment and may have to undergo a possible transplant. Reacting to the news, Congress President Rahul Gandhi put aside political difference to wish him a speedy recovery. He wrote on Twitter: “I’m truly sorry to hear this @arunjaitley ji. I pray for your speedy recovery.” Watch this video for more details.
देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली इन दिनों एक बीमारी से जूझ रहे हैं। जेटलीजेटली गुर्दे से जुड़ी बीमारी के कारण अस्वस्थ हैं | इलाज के लिये जल्द ही उनका आपरेशन हो सकता है। ऐसे में जेटली के बिमार होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। राहुल ने ट्वीट करते लिखा है कि मुझे यह सुनकर अफसोस है कि मैं ये सुन रहा हूं। अरुण जेटली जी मैं आपके जल्दी से ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूँ | पूरी जानकारी कक एली देखें ये वीडियो |