प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना जरूरी है । और आज के सवाल में पर्दाफाश है और उसके साथ तैयारी भी है । सवाल है किसका पर्दाफाश और तैयारी किसके लिए । जवाब है पाकिस्तान के लिए । दो दिन पहले 13 आतंकियों के मारे जाने की ख़बर आपने सुनी होगी । दरअसल इस साल ही मतलब पिछले 3 महीने में 40 आतंकी मारे जा चुके हैं । पिछले साल 200 से ज्यादा मारे गए थे । पाकिस्तान का टेरर मॉड्यूल जम्मू-कश्मीर में फेल हो रहा । लिहाजा बौखलाहट है । और, ये बताने की जरूरत नहीं कि बौखलाहट में दिमागी संतुलन ख़त्म हो जाता है । पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही हुआ है । जम्मू-कश्मीर में आतंकी हताश हो रहे हैं. उन्हें लगता है कि अब क्या करें । लिहाजा आतंकियों को फौजी ट्रेनिंग देने के बाद पाकिस्तान उन्हें बॉर्डर पर लेकर आया है । इंडिया न्यूज़ को ख़बर है कि कई जगहों पर भारी तादात में आतंकियों की फौज खड़ी है । रेयाल डोगरा, डोनी, कृष्णा घाटी हर जगह । और उन्हें हिन्दुस्तान में घुसाने के लिए पाकिस्तान ने शार्प शूटर बुलाए हैं। BAT कमांडो बुलाए हैं ।