Mamata Banerjee की विपक्ष को साधने की कवायद तेज, DMK Leaders से करेंगी मुलाकात । वनइंडिया हिंदी

Views 32

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has gathered in the exercise of bringing the opposition together against the Modi government. Mumt Banerjee recently came on a four-day visit to Delhi. Mamta had met leaders of several big opposition including Sanjay Raut, Sharad Pawar and Misa Bharti in Delhi. At the same time, Mamta has joined in trying to hold her hold in the South. They will meet DMK leaders on 10 and 11 April.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एक साथ लाने की कवायद में जुट गई है। ममत बनर्जी हाल ही में चार दिन के दिल्ली दौरे पर आई थी । ममता ने दिल्ली में संजय राउत, शरद पवार , मीसा भारती समेत कई बड़े विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की थी । वहीं अब ममता दक्षिण में अपनी पकड़ आजमाने में जुट गई है । वो १० और ११ अप्रैल को डीएमके के नेताओं से मुलाकात करेंगी ।

Share This Video


Download

  
Report form