Recently Comedian Siddharth Sagar, who was missing from last four months, called a press conference in which he reveled that how badly he was beaten their. He reveled everything about his last four hard months. He said that his parents given him wrong medicines.Watch video to know more.
चार महीने से गायब द कपिल शर्मा शो के कॅामेडियन सिद्धार्थ सागर आखिरकार सामने आ ही गए और सामने आते ही उन्होंने अपने गायब होने के सिलसिले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे रिहैब में रखा गया था। वहां मुझसे मारपीट की जाती थी।मारपीट इस हद तक कि मेरे मुंह से खून निकल जाता था।