उपाय - आप पांच मुखी रुद्राक्ष, काले डोरे में डालकर गले में ‘ऊँ जूं स:’ 108 बार बोलकर सोमवार को धारण करें। पांच मुखी रुद्राक्ष, एक लाल हकीक, एक मीटर लाल कपड़े में बांधकर रोगी के सिर से 21 बार उलटा घुमाकर रविवार को बहते पानी में बहायें । लेकिन ध्यान रहे डॉक्टर का इलाज जरुर कराते रहे. ये साथ में कीजिए. डॉक्टर का इलाज सबसे ज्यादा जरुरी होता है.