SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध- आज भारत बंद, पंजाब में सीबीएसई की परीक्षा टाली

Inkhabar 2018-04-02

Views 1

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ने भारत बंद का आह्वान किया है...देश के अलग-अलग हिस्सों में बंद के दौरान छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही है...इस बंद का आह्वान दलित संगठन संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने किया था. जिसके बाद दूसरे कई संगठनों भी इसके समर्थन में आ गए....इस बंद का सबसे ज्यादा असर पंजाब में दिखने की आशंका है, जिसके बाद पूरे सूबे में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद करने का आदेश दिया है. साथ सेना और अर्द्धसैनिक बलों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा स्कूल भी बंद रखे गए हैं दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर करते हुए इसके तहत दर्ज केस में तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया था. जिसके बाद दलित संगठन इस कानून को कमजोर करने के विरोध में आवाज उठा रहे हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS