केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने देर रात पटना में सरेंडर कर दिया. हालांकि पुलिस गिरफ्तारी का दावा कर रही है. सरेंडर के दौरान बीजेपी नेता अर्जित शाश्वत ने खुद को फंसाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर सवाल खड़े किए. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से अर्जित फरार थे. उनपर भागलपुर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश में शामिल होने का आरोप है.