BR Ambedkar's statue vandalised in Allahabad | वनइंडिया हिंदी

Views 1.8K

In yet another shocking incident, a statue of Dr BR Ambedkar was vandalised by some unidentified miscreants on Saturday in Uttar Pradesh’s Jhunsi town. The head of the sculpture was lying detached from its body. This is the third such case of Ambedkar’s statue being vandalised in Uttar Pradesh.

इलाहबाद के झूंसी थाना क्षेत्र के त्रिवेणीपुरम कालोनी में डा. भीमराव राम जी आंबेडकर की प्रतिमा अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। फूलपुर से समाजवादी पार्टी सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल समेत सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद हैं। शनिवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form