प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है। और आज का सवाल बिहार और बंगाल में हुए बवाल पर है.. बिहार और पश्चिम बंगाल में दंगे हुए.. दंगों के गुनहगारों को पकड़ने के बजाए सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया.. बिहार की बात करें तो बीजेपी कहती है कि दंगों के पीछे आरजेडी का हाथ है जबकि विपक्ष कहता है कि बिहार को सत्ता पक्ष के लोगों ने सुलगाया.. इस जुबानी जंग के बीच सवाल नीतीश बाबू पर हैं कि आखिर वो खामोश क्यों हैं दूसरी ओर बंगाल में आसनसोल और रानीगंज में हुए दंगे के बाद अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है..बीजेपी के सांसद बावुल सुप्रियो दंगे के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं... ऐसे में सवाल ये है कि दोनों ही राज्यों में सांप्रदायिक बवाल के बाद अब राजनीति का दंगा क्यों शुरु हो रहा है...अगर दंगा राजनेताओं ने ही कराया तो अब तक किसी पार्टी के किसी नेता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई.