राज्यसभा से 40 सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी को अपनी पार्टी में लेने के लिए थैंक्यू कहा. तो कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने चुटकी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में लगातार हंगामे की बीच बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही में रुकावट पर खेद जताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा में जो हो रहा है, वही राज्यसभा में करने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी राज्यसभा के रिटायर्ड सदस्यों के लिए उनके विदाई भाषण के दौरान आई. उन्होंने कहा, “इस सदन में ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो किसी पार्टी की विचारधारा से नहीं जुड़े हैं. यहां के ज्यादातर सदस्य किसी न किसी वैचारिक पृष्ठभूमि से हैं. इसलिए यह स्वाभाविक है कि वे सदन में अपना नजरिया बनाने करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हम यह भी उम्मीद रखते हैं कि यह जरूरी नहीं है कि जो भी कुछ लोकसभा में घटित होता है, उसका राज्यसभा में भी अनुसरण किया जाए.”