Best way to Remove Unwanted Hair Permanently
एक समय था जब मूछों और शरीर पर बाल पुरुषों को बहुत पसंद हुआ करते थे। लेकिन अब महिलाओं की तरह पुरुष भी अपने शरीर पर बालों को नहीं चाहते है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसलिए पुरुष स्वयं को कूल दिखाने के चक्कर में अपनी चेस्ट और पीठ के बालों को शेव करवाते हैं।
यहां तक कि महिलाओं को भी सीने पर बालों वाले पुरुष पसंद नहीं। यह बात स्लोवाकिया की त्रनाव यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन से साबित हो गई है। शोध में अध्ययनकर्ताओं ने महिलाओं से पूछा कि उन्हें बालयुक्त सीने वाले पुरुष आकर्षक लगते हैं या ऐसे पुरुष जिनके सीने पर बाल नहीं होते हैं। अध्ययन की टीम ने पाया कि केवल 20 प्रतिशत महिलाएं ही रोमयुक्त सीने वाले पुरुषों को पसंद करती हैं, जबकि 80 प्रतिशत महिलाएं रोमरहित सीने वाले पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं।
छाती और पीठ पर अत्यधिक बाल, समय के एक बिंदु के बाद काफी गंदे लगने लगते है। यहां पर सीने और पीठ के बालों के विकास का प्रबंधन करने और उन्हें साफ करने के कुछ सुझाव दिए गए हैं। -
- Ayurved Ke Gharelu Asardar Upchaar awm Upay . Beauty Tips ▲ Healths Tips ▲ Makeup Tips ▲ Dress Tips ▲ Facial Tips and May more
Please Subscribe And Like Share This Channel .
Watch Video and Learn And Keep Away Any Kind Of Diseases .
Thank you So Much For Watching.