Pakistan PM Shahid Khaqan Abbasi frisked during security procedure at JFK airport in New York. Footage aired on Pakistani channels shows Abbasi picking up his bag and coat and walking out from a security check. Watch this video for more details.
अमेरिका यात्रा पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को वहां एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ा | एयरपोर्ट पर अब्बासी की कपड़े उतरवा कर जांच की गई| इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है | इस वीडियो में पाकिस्तानी पीए अब्बासी जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर आम लोगों की तरह ही करड़े उतार कर चेकिंग कराते दिख रहे हैं | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |