VIDEO: सड़क किनारे चलती महिला पर सांड का हमला, देखने वालों की निकल गई चीख

Views 742

Video bull attacks woman in guajarat

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आवारा सांड सड़क किनारे चलती महिला को पटकता दिख रहा है। ये वीडियो गुजरात के भरूच जिले से सामने आया है। सांड के हमले से महिला को गंभीर चोटें आई हैं, सांड ने इतनी जोर से टक्कर मारी की महिला हवा में कई फुट तक उछल गई। ये पूरा घटनाक्रम पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे मोबाइल पर किसी से बात करते हुए जा रही महिला को सांड अचानक पीछे से आकर टक्कर मार देता है। इस टक्कर से महिला उछल कर कुछ दूर जाकर गिरती है। वीडियो में दिख रहा है कि सांड महिला को मारकर भागते हुए एक बाइक सवार पर भी हमला करता है। ये वीडियो कुछ हफ्ते पहले का बताया जा रहा है। भरूच के लोगों का कहना है कि शहर में सांडो का आंतक बहुत बड़ गया है और ये लगातार लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शहरियों का कहना है कि बच्चों और महिलाओं में तो इन्होंने दहशत का आतंक पैदा कर रखा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS