Ruckus in Kannauj on molestation with girls in Durga Mela
कन्नौज। दुर्गा मेला के उत्सव के दौरान कुछ शोहदे युवतियों पर छींटाकशी कर छेड़छाड़ कर रहे थे जिसका विरोध युवतियों ने किया तो शोहदे अभद्रता करने लगे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जब शोहदों को मना किया तो शोहदे बवाल करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गये। फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। देखते ही देखते मौके पर ईंट और पत्थर चलने लगे।
इसकी सूचना पुलिस को मिली। जब तक मौके पर पुलिस पहुंची, मामला काफी बढ़ चुका था। मौके पर भगदड़ मची हुई थी हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस ने मौके पर जानकारी की और शोहदों की ओर दौड़े। पुलिस को देखकर शोहदे भागने लगे। पुलिस उनके पीछे दोड़ी लेकिन तब तक वह भीड़ का फायदा उठाकर वे मौके से फरार हो चुके थे।