रोहिणी व्रत की संपूर्ण पूजा विधि और नियम | Jain's important Festival Rohini Vrat | Boldsky

Boldsky 2018-03-24

Views 3

Rohini Vrat is one of the important festivals in Jain. In Jainism, devotees celebrate this Vrat Puja every month and follow various rituals for the same. Rohini Vrat is celebrated all over in India and to know the basic steps to follow the respective festivities watch the above video.


रोहिणी व्रत जैन समुदाय के लोगों के प्रचलित त्योहारों में से एक है लेकिन इस पर्व का खास महत्व है और यहीं कारण है कि अन्य धर्म के लोग भी इसे पूरे उत्साह से मनाते है। कहतें है यह व्रत महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखतीं है। ऐसी मान्यता है कि माता रोहिणी के आशीर्वाद से भक्तों के जीवन से सभी कष्ट, दुःख और दरिद्रता दूर हो जाता है | आपको बता दें कि, यह व्रत साल में एक बार नहीं बल्कि हर महीने में आता है... धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जैन समुदाय में कुल 27 नक्षत्रों में से एक रोहिणी नक्षत्र होता है। इस व्रत से जुड़े कई नियम है और कई पूजा विधि के माध्यम से इनका पूरा किया जाता है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS