देश के 6 राज्यों में राज्यसभा की 26 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। लेकिन, सबकी निगाहें यूपी पर हैं। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं। इसमें से 8 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत पक्की है। दसवीं सीट पर बीएसपी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समर्थन से उम्मीदवार उतारा है और पेंच फंसाने के लिए बीजेपी ने निर्दलीय अनिल अग्रवाल को समर्थन दे दिया है। वोटिंग खत्म चुकी है। नतीजे किसी भी पल आ सकते हैं। यूपी में राज्यसभा की दसवीं सीट का दंगल कौन जीतेगा? क्या बीएसपी हारी तो भी 2019 में यूपी में महागठबंधन बनेगा ?