Air India is once again in disputes. In Air India plane, the thappad-kand has been executed once again. But this time this battle has happened between Air India employees. . The crew member is accused of hitting his own junior partner inside the aircraft. The employee is charged that he had served non-food to the passenger in the plane, while the passenger had demanded wage meal while riding in the plane.
एयर इंडिया एक बार फिर से विवादों में है । एयर इंडिया में एक बार फिर थप्पड़ा कांड़ को अंजाम दिया गया है । लेकिन इस बार ये लड़ाई एयर इंडिया के कर्मचारियों के बीच में हुई है। । विमान के भीतर क्रू मेंबर पर अपने ही जूनियर साथी को तमाचा मारने का आरोप लगा है। कर्मचारी पर आरोप है कि उसने विमान में यात्री को नॉनवेज खाना सर्व किया था, जबकि पैसेंजर ने विमान में सवार होते वक्त वेज खाना की मांग की थी।