राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. यूपी में राज्यसभा चुनाव में मायावती को लगा जोरदार झटका लगा है. बीएसपी के विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया है. मतदान करने के बाद अनिल सिंह ने कहा कि मैंने अंतरात्मा की आवाज पर बीजेपी को वोट दिया है. साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल ने भी BJP को वोट दिया. दूसरी तरफ राजा भैया ने कहा कि मैं अखिलेश के साथ हूं, मायावती के साथ नहीं. मतदान दोपहर चार बजे तक चलेगा.