Common wealth Games 2018 is going to be held this time in Australia. In order to participate in the Commonwealth Games 2018, the Indian Olympic Association has left 222 athletes to Australia. During this, Home Minister Rajnath Singh and Union Minister of State for Home Affairs Kiran Rijiju greeted them.
कॉमनवेलथ गेम्स 2018 इस बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने जा रहे है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हिस्सा लेने के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने 222 एथलीटों को ऑस्ट्रेलिया रवाना कर दिया । इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजु ने उन्हें शुभकामनाएं दी