Rohit Sharma is apparently unhappy. Sharma has expressed grief over the death of Sudan – the world's last male northern white rhino which died in Kenya at the age of 45. The rhino had been in poor health in the recent days and was being treated for age-related issues and multiple infections.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका में टी20 ट्राई सीरीज जीती, लेकिन अब रोहित की इस जीत की खुशी गायब हो गई है. क्योंकि उनके एक अजीज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और रोहित शर्मा बेहद निराश हैं. हम यहां बात कर रहे हैं आखिरी नॉर्दर्न वाइट गैंडे 'सूडान' की जिसने मंगलवार को साउथ अफ्रीका में दम तोड़ दिया.