Modi Government has given big news to the central Employees. The Modi government has cleared its stand on the change of the Central employees' retirement age. The Modi government has now clearly told the age of retirement of central employees and whether there has been any change in it or not.
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर दी है। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज पर बदलाव को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। मोदी सरकार ने अब साफ शब्दों में बता दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र क्या है और इसमें कोई बदलाव किया गया है या नहीं .