Hardik Pandaya spotted with rumored GF Eli Avram at one of his ad shoot. Though Eli Avram has remained mum about her current relationship status, but her frequent spotting with the all-rounder Pandya has sparked speculations every now and then.Watch video to know more!
हाल ही में हार्दिक पांड्या भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए हैं। दरअसल, हार्दिक मैच से पहले फिल्मीस्तान में किसी ऐड की शूटिंग कर रहे थे, और ऐसे में उन्हें सरप्राइज देने वहां पहुंची उनकी गर्लफ्रेंड एली अवराम। दोनों को साथ में सेट पर देखा गया। इससे पहले ही एयरपोर्ट पर दोनों को साथ में स्पॉट किया जा चुका है।