Raj Babbar has resigned as the UP Congress President. However, his resignation has not been accepted yet. This is the third resignation of Congress in the last two days. The reason why Raj babbar has resigned is not clear. At the same time Raj babbar said in an interview that I was sent here with a special job. I worked as much as I could.
राजबब्बर ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है । हालांकि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है । कांग्रेस में पिछले दो दिनों में ये तीसरा इस्तीफा है । राजबब्बर ने ये इस्तीफा क्यों दिया है इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है । वहीं एक इंटरव्यू में राजबब्बर ने कहा कि मुझे एक विशेष काम देकर यहां भेजा गया था. मैं जितना काम कर सकता था, उतना काम किया.