इन होटलों में खाना ही नहीं बल्कि परोसी जा रही थीं लड़कियां, रंगरलियां मनाते मिले 40 जोड़े

Views 7

meerut 40 pairs of girls and boys arrested after busting the flesh trade racket

मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के करीब आधा दर्जन होटलों पर ASP सीओ क्राइम सतपाल आंतिल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। जहां से करीब 40 जोड़े रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिए गए। पुलिस के छापे से होटलों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लड़के-लड़कियां इधर-उधर भागते हुए नजर आए। बदनामी के डर से लड़कियों ने मुंह छुपा लिया। इसके बाद महिला पुलिस की मदद से पुलिस ने सभी को बस में बैठा कर थाने भिजवा दिया गया। दरअसल भैसाली बस अड्डे के सामने बने इन छोटे-छोटे होटलों में अय्याशी का साजो सामान हमेशा तैयार रहता है। थाना पुलिस के संरक्षण से अय्याशी का धंधा सालों से यूं ही चल रहा है। जानकारों की माने तो इन होटलों में घंटों के हिसाब से कमरा मिलता है और मोटी कीमत चुकाने पर लड़कियां भी जिस्मफरोशों के आगे परोसी जाती हैं। लेकिन कभी-कभी पुलिस इन होटल पर छापा मारकर खानापूर्ति जरूर करती रहती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS