कमरे में बंदकर सात बच्चों को बुरी तरह पीटा, मोबाइल चोरी का लगाया इल्जाम

Views 132

raebareli 7 children beaten by two men

रायबरेली उचांहार के मतरौली में एक व्यक्ति के यहां पर दो दिन पहले शादी समारोह था। जिसमें उसका मोबाइल खो गया था। उसने खोजबीन की, लेकिन उसका मोबाइल उसे नहीं मिला। उधर, गांव के ही सात बच्चे भी अपने परिवार समेत शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसके बाद आरोपी व्यक्ति नेअपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर शनिवार की सुबह गांव के सात बच्चों को पकड़ लिया और मोबाइल चोरी का संदेह जताते हुए उन्हें जमकर फटकारा। इसके बाद सभी बच्चों को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। यहां उनकी जमकर पिटाई की। किसी तरह उनके चंगुल से मुक्त होकर सातों बच्चे दोपहर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। मासूमों का कहना है कि मोबाइल चोरी का फर्जी आरोप लगाकर उनकी पिटाई की गई है। उधर, एसओ धनंजय सिंह ने बताया कि प्रकरण की जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। एसपी शिवहरि मीणा का कहना है कि प्रकरण में जानकारी में आया है। एसओ को मामले में रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS