pune mall security gurad stops transgender to enter in mall
जहां एक ओर सामाजिक संस्था लेकर सरकार तक ट्रांसजेंडरों को समाज व विकास की मुख्य धारा में शामिल करने की कोशिशों में है। वहीं समाज का ट्रांसजेंडरों की ओर देखने का नजरिया बदलने का नाम नहीं ले रहा है। पुणे में ऐसी ही एक घटना में एक ट्रांसजेंडर को शॉपिंग मॉल में प्रवेश करने से रोका गया। विमाननगर इलाके के फिनिक्स मॉल में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मॉल के प्रबंधन ने अपनी करनी का यह कह कर समर्थन किया कि इससे पहले मॉल में ट्रांसजेंडरों से मिला अनुभव काफी बुरा रहा जिसकी वजह से उन्होंने ट्रांसजेंडर को अंदर जाने से रोका।