बिहार की राजधानी पटना में पुलिस द्वारा दारोगा और एसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां भांजीं. ये अभ्यर्थी दारोगा भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के घायल होने की जानकारी मिली है.
11 मार्च को राज्यभर में 708 केन्द्रों पर दारोगा भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था. परीक्षा के दौरान भी उत्तर वायरल होने की अफवाह फैली थी. हालांकि अधिकारियों ने मोबाइल पर उत्तर वायरल होने की घटना को महज़ अफवाह बताया है. सैकड़ों की तादाद में इस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी कारगिल चौक की तरफ जा रहे थे.