BSA questioned teacher and students in Hardoi
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में उस समय नगर क्षेत्र के विद्यालयों में हड़कंप मच गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं जिसके बाद बीएसए ने हरदेवगंज स्थित जूनियर व प्राइमरी स्कूल पहुंचकर बच्चों की क्लास ली जिसमें बच्चे तो पास हो गए मगर दो शिक्षिकाएं बीएसए के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकी। बीएसए ने दोनों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके वेतन रोकने की कार्रवाई की। पेपर दे रहे बच्चों से भी बीएसए ने कई प्रश्न पूछे जिनका जबाब सही पाकर बीएसए ने काफी प्रशंसा की।
हरदोई बीएसए मज्जिहुज्जमा सिद्दीकी ने नगर क्षेत्र में स्थित हरदेवगंज प्राइमरी व जूनियर स्कूल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जिसमें खामियां मिलने पर बीएसए ने टीचरों को कड़ी फटकार लगायी और जल्द से जल्द सुधार की बात कही। जब बीएसए मज्जिहुज्जमा सिद्दीकी ने सराय थोक जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षक करते हुए वहां मौजूद इंचार्ज रेनू शुक्ला से और अंजलि द्विवेदी से प्रश्न पूछे तो दोनों शिक्षिकाएं बीएसए के एक प्रश्न का सही जबाब नहीं दे पाई।