कन्नौज: चलती गाड़ी में दो महिलाओं के साथ गैंगरेप, सड़क पर फेंक हुए फरार

Views 1

kannauj two women gangraped in running car while returning from lucknow in uttar pradesh.

खनऊ से दवा लेकर कमालगंज जा रही दो महिलाओं के साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप किया गया। लिफ्ट देने के बहाने पहले तो दोनों महिलाओं को गाड़ी में बैठा लिया गया। उसके बाद गाड़ी सवार युवकों ने चलती गाड़ी में पहले दोनों महिलाओं के साथ गैंगरेप किया उसके बाद चलती गाड़ी से दोनों महिलाओं को सड़क पर धक्का देकर कार सवार युवक मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई और गाडी सवार युवकों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई। कन्नौज के हरदोई मोड़ पर आज सुबह दो महिलाओं को एक गाड़ी पर सवार कुछ युवक धक्का देकर फरार हो गए। काफी देर बसुध पड़ी रहने के बाद जब इन महिलाओं को होश आया तो इन महिलाओं ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र राहगीरों से किया। राहगीरों ने मदद करते हुए उनको कोतवाली में पहुँचाया। जब महिलाओं ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस के होश फक्ता हो गए और पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी करने के बाद आनन-फानन में गाड़ी सवार युवकों को पकडने के लिए टीम लगा दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS