Rashtriya Janata Dal as RJD has come out with tremendous withdrawal in Bihar by-election. These victories are less than any boon for RJD workers living in despair and despair. Following this victory, Lalu's daughter Misa Bharti has spoken a lot, and tweeted tweeting on JDU-BJP.
बिहार उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल यानि कि आरजेडी ने जबरदस्त वापसी की है। ये जीत मायूसी और निराशा में जी रहे राजद कार्यकर्ताओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इस जीत के बाद लालू की बेटी मीसा भारती ने बड़ी बात की है, और जेडीयू-बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।